Free नहीं रहा अब लगेंगे 6 पैसा Outgoing Call Jio से अन्य नम्बर पर Call करने का चार्ज

Header Ads Widget

Free नहीं रहा अब लगेंगे 6 पैसा Outgoing Call Jio से अन्य नम्बर पर Call करने का चार्ज

जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए जियो यूज़र्स को देने होंगे पैसे
अगर आप भी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के ग्राहक हैं तो अब आपको दूसरे नेटवर्क पर वॉयस कॉल (Phone Call) करने के लिए पैसे चुकाने होंगे. जियो ने एक बयान जारी कर अपने ग्राहकों से कहा है कि अब दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर जियो यूज़र्स को 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा.
जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉल करना फ्री ही रहेगा.
जियो ने अपने यूज़र्स को भरोसा दिलाया है कि यह शुल्क तब तक जारी रहेगा जब तक आईयूसी (IUC) का चार्ज घटकर शून्य नहीं हो जाता. बता दें कि ये चार्ज कंपनी का नही है बल्कि आईयूसी interconnect usage charge (IUC 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से इनटरकनेक्ट चार्ज लेता है. यह चार्ज ट्राई Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) ने फिक्स कर रखा है. दरअसल, इंटरकनेक्ट चार्ज तब लगता है जब एक ऩेटवर्क का यूज़र किसी दूसरे नेटवर्क पर वॉयस कॉल करता है. इसे मोबाइल ऑफनेट कॉल भी कहते हैं.

यूज़र्स के लिए जियो ने जारी किए नए टॉप अप प्लान्स जिससे डेटा यूजर को मिलेगा फायदा

                         जियो द्वारा रिलीज वीडियो
बता दें कि व्हाट्सएप और गूगल डुओ समेत इस तरह की अन्य वीडियो या वॉयस कॉल सर्विस के लिए भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा और सभी नेटवर्क के इनकमिंग फोन नि:शुल्क ही रहेंगे. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) को 2017 में 14 पैसे से घटाकर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया था. ट्राई ने कहा था कि जनवरी, 2020 तक इसे समाप्त कर दिया जाएगा. अब ट्राई ने इस बारे में परामर्श पत्र जारी किया है.

कंपनी पहली बार उपभोक्ताओं से कॉल का शुल्क लेने वाली है. अभी तक जियो के उपभोक्ताओं को सिर्फ डेटा का शुल्क देना होता था.

अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो भी देखें

Post a Comment

0 Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *