नेत्रदान में मिसाल बना तेलंगाना का मुचेरला गांव, 500 ग्रामीणों ने लिया संकल्प, अब तक 70 ने किया दान
Telangana's Mucherla village became an example in eye donation, 500 villagers took a pledge, so far 70 have donated तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले के मुचेरला गांव में नेत्रदान को लेकर एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली है। जहां आमतौर पर लोग व्यक्तिगत स्तर पर नेत्रदान का निर्णय लेते हैं, वहीं इस गांव के 500 से अधिक ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया है। इस पहल के तहत अब तक 70 से अधिक ग्रामीण अपनी आंखें दान कर दूसरों की दुनिया रोशन कर चुके हैं। कैसे मिली प्रेरणा? इस आंदोलन की शुरुआत गांव के निवासी …
Social Plugin