गरियाबंद/अमलीपदर। प्रदेश में कुछ ही दिनों बाद गणपत्ति बप्पा विराजने वाले हैं लेकिन इस बार हर बार की तरह उत्साह नजर नही आएगा । गणेश वतुर्थी को लगभग 17 दिन बाकी हैं लेकिन अभी तक किसी समिति ने मुर्तीकारों को आर्डर नहीं दिया है । इसका एक कारण ये है कि सरकार ने इस कोरोना काल में गणेशोत्सव समिति के लिए जो एडवाईजरी जारी की है वो बड़ी कठीन है । सरकार ने कहा है कि यदि गणेशोत्सव के समय कोई व्यक्ति पाजिटिव पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी समिति की होगी और उसका खर्च भी समिति उठाएगी । ऐसे में शायद ही कोई गणेशोत्सव समिति सामने आए। विभिन्न समित…
Social Plugin