नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के चलते बुरे दौर से गुजर रही है। यहां कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में नए केस आ रहे हैं और 200 से लेकर 250 तक की मौतें हो रही हैं। इस बीच अस्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी किल्लत हो रही है। ऑक्सीजन का संकट अभी टला नहीं है। गुरुवार को कुछ अस्पतालों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, ताकि तुरंत मदद मिल सके। दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का कहना है कि उसके अस्पताल में 172 में से 64 मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। गुरुवा…
Social Plugin