बेमेतरा:-- HSRP का 'दोहरा मापदंड': आम जनता पर जुर्माने का डर, और बेमेतरा में सरकारी गाड़ियों का अलग ही है ‘कहर’
अमन ताम्रकार , बेमेतरा। क्या कानून की आँखों पर बंधी पट्टी केवल आम आदमी के लिए खुलती है? यह सवाल आज बेमेतरा जिले की सड़कों पर दौड़ती उन तमाम सरकारी गाड़ियों को देखकर उठ रहा है, जो बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के शान से फर्राटे भर रही हैं। परिवहन विभाग ने फरमान जारी किया है कि HSRP लगवाना अनिवार्य है, वरना भारी-भरकम जुर्माना भुगतना होगा। इस डर से आम जनता कतारों में खड़ी है, अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा खर्च कर रही है और नियमों का पालन कर रही है। लेकिन, दूसरी तरफ 'छत्तीसगढ़ शासन' लिखी गाड़ियाँ खुलेआम इन नियमों को ठेंगा दिखा रही है…
Social Plugin