रायपुर, 2 जून 2020। राजधानी रायपुर में फिर एक बार बैंक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है | आपको बता दें कि मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केनरा बैंक पचपेड़ी नाका का है जहां वर्ष 2017 में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आरोपियों द्वारा 21,50,000 रूपए बतौर आवास लोन लेना पाया गया है |
केनरा बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक किरण कुमार मेडल ने राजेंद्र नगर
थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि वर्ष 2017 में बैंक ने राजकुमार
प्रसाद द्वारा आवास ऋण की स्वीकृति दी थी जिस पर श्रीनगर खमतराई स्थित मकान
का विवरण दिया गया था जिस पर विक्रेता शरदचंद्र कोमलकर को दिखाया गया था |
विभिन्न बैंक के बारे में समाचार पत्रों में आई धोखाधड़ी की खबर एवं पुलिस
सूचना के तदुपरांत अधिवक्ता द्वारा प्रदत अध्ययन विधिक राय के अनुसार ऐसा
प्रतीत होता है कि क्रेता रामकुमार प्रसाद व विक्रेता शरदचंद्र कोमलकर ने
ऋण दस्तावेजों की कूटरचना की है जिस पर पूरी जांच के पश्चात बैंक प्रबंधक
ने पुलिस को अपराध दर्ज करने की मांग की |
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी संजय पुढीर ने बताया की आरोपियों के विरुद्ध IPC की धारा 420 ,467 ,468 ,471 ,34 के तहत अपरध दर्ज किया गया है | पुलिस ने बताया की आरोपियों द्वारा ऋण की किस्त नियमित रूप से फरवरी माह तक जमा करवाई गयी है |
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद