BEMETARA : ग्राम बुडेरा में एक युवक का हत्या, जाँच में जुटी पुलिस, एडिशनल पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुँचे।

Header Ads Widget

BEMETARA : ग्राम बुडेरा में एक युवक का हत्या, जाँच में जुटी पुलिस, एडिशनल पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुँचे।

ग्राम बुडेरा में एक युवक का हत्या, जाँच में जुटी पुलिस, एडिशनल पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुँचे। 

बेमेतरा, अमन ताम्रकार कोदवा समीपस्थ ग्राम बुडेरा में एक युवक का हत्या, जाँच में जुटी पुलिस, अति  पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी मौके पर पहुँचे। बता दें कि बेरला अनुविभागीय क्षेत्र साजा थाना एवं देवकर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम बुडेरा के एक कृषि फार्म में 45 वर्षीय युवक का जान से मार कर हत्या कर दिये है। जांच के लिये मौके पर पहुंचे पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल बैस, बेरला अनुविभागीय अधिकारी ममता देवांगन, साजा थाना प्रभारी हर प्रसाद पाण्डेय जांच में जुटी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस ने बताया कि ग्राम बुडेरा निवासी मृतक दानी राम साहू उम्र लगभग 45 वर्ष वे रोजाना अपने खेत में आके काम करता था कभी- कभी रात में रुक जाता था लेकिन कल रात में ये अपने घर नही गया परिवार वाले को लगा काम ज्यादा हो गया होगा| जब उनकी पत्नी आज सुबह फार्म आई पूरी खेत खोजने के बाद जब टेक्ट्रर ट्राली में देखा तो वे मृतक दानी राम साहू के बॉडी संदिग्ध अवस्था में पाया तत्पश्चात  इन लोगों द्वारा  पुलिस को सूचना दिया गया |  तत्काल पुलिस की टीम पहुंची और उसमें जांच कर रही है एफएसएल टीम डॉग स्कॉट भी पहुंच गए हैं बहुत जल्द आरोपी को पकड़ कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *