● 90 से 100 दिन में निकलने वाली बालियां महज 55 दिन में ही निकल रही वह भी खराब निकल रही है
बेमेतरा, अमन ताम्रकार । बेरला विकासखंड के ग्राम उफरा, खंगारपाट, गाड़ामोड़, मावली, खमतराई क्षेत्र के किसानों ने लगभग 300 एकड़ में बायर (BAYER) मल्टी इंटरनेशनल कंपनी का ARISE (AZ 8433 DT) किस्म का हाइब्रिड धान का रोपाई किया है। किसानों द्वारा रोपित यह धान की बाली बहुत खराब आ रहा है। बाली खराब होने के समस्या को लेकर जिला पंचायत सभापति एवं प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा ने किसानों के साथ मिलकर बेरला अनुविभागीय अधिकारी डी.आर. डहिरे को ज्ञापन देकर निरीक्षण करने का निवेदन किया।
सभापति टिकरिहा एवं किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि इस किस्म के धान के बाली को 90 से 100 दिनों के बीच निकलना था, लेकिन ये 55 दिन में ही निकल आया है और धान के बालियां भी खराब होने लग गए है। जो बालियां अभी से निकल आए है और खराब हो रहे है वो संभवतः पूरा बालियों के निकलते तक खराब हो जाएंगे। लगातार बालियां खराब निकल रही है, और आगे पीछे निकल रही है जो कि किसानों के लिए चिंता का विषय है और भारी क्षति है। इस समस्या से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें खींच गयी है, एक ओर भारी महंगे बीज तो वहीं उसका परिणाम उतना ही उल्टा नजर आ रहा है।
बेरला विकासखंड के किसान खिलावन परगनिहा, नारद सिंह वर्मा, बबला परगनिहा, भारत वर्मा, झड़ी निषाद, नरेंद्र वर्मा, चंद्र प्रकाश परगनिहा, घना निषाद, जय प्रकाश परगनिहा, अश्वनी वर्मा, परमानंद वर्मा, अरुण विश्वकर्मा, योगेश वर्मा, राजेश वर्मा, राजकुमार वर्मा, बाबूलाल निषाद, इन्द्रमन बघेल, मनहरण निषाद, पंकज वर्मा, विवेकानंद साहू, लेखराम वर्मा, भूपेंद्र कुमार वर्मा, सुखीराम वर्मा, ईश्वर साहू, जितेंद्र वर्मा, चंद्रिका वर्मा, गोपाल निषाद, सुरेश वर्मा, प्रवीण गोश्वामी, पंकज वर्मा ने अपने खेतों में इस धान का रोपाई किया गया है।
"मैंने अपने खेत में ARISE (AZ 8433 DT) किस्म का हाइब्रिड धान का रोपाई किया है। धान के बाली को 90 से 100 दिन में निकलना था लेकिन ये 55 ही दिन में निकल गया है। जिससे फसल खराब हो रहा है।"
- विवेकानंद साहू, पीड़ित किसान, ग्राम खमतराई
"खेत में ARISE किस्म का हाइब्रिड धान लगाया हूं। जल्द ही बाली आना शुरू हो गया है लेकिन बाली खराब आ रहा है। जो बाली अभी आया है वो बाकी बाली के आते तक खराब हो जाएगा।"
- लेखराम वर्मा, पीड़ित किसान, ग्राम-गाडामोर
"धान खराब होने का शिकायत किसानों द्वारा लगातार मिल रहा था। किसानों के साथ खेतो में जाकर निरीक्षण किया। आज अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर समस्या का निराकरण करने का निवेदन किया। प्रशासनिक पंचनामा के बाद किसानों का साथ उपभोक्ता फोरम तक दूंगा ताकी उनका हक मिल सके।"
- राहुल योगराज टिकरिहा, सभापति : जिला पंचायत बेमेतरा
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद