बेमेतरा | जिले के कोदवा समीपस्थ ग्राम सुरुजपुरा में डॉक्टर और सरपंच के बीच, मेन रोड में गड्ढा, रास्ता नहीं दिये जाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद, पुलिस ने किया मामला दर्ज। मिली जानकारी अनुसार आपको बतादे की कोदवा समीपस्थ, बेरला विकासखंड व साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरुजपुरा में एक डॉक्टर दिलीप वर्मा और गाँव के सरपंच बलराम पटेल के बीच विवाद, मामला इतना बढ़ा की मारपीट तक पहोच गया। साजा पुलिस दोनों पक्षों का मामला दर्ज किया। सुरुजपुरा निवासी डॉक्टर दिलीप वर्मा ने बताया कि देवरबीजा अपने क्लीनिक कार से जा रहा था 5 लोंगो ने मिलकर मेरे ऊपर हमला किये है। मैं किसी भी राजनैतिक दल से जुड़ाव ना रखते हुए कोरोना काल मे अपनी आज की बाजी लगाकर लोगों का इलाज करता हूं। डॉ दिलीप ने मीडिया को बताया कि गांव के सरपंच बलराम वर्मा ने दल बल के साथ मारपीट की है। घटना सुबह 9 बजे की जब अपने क्लीनिक के लिए निकले, गाँव मे नल जल योजना के तहत रास्ते की खुदायी कर दी गयी थी, आग्रह किया कि उनकी कार को जाने के लिए मार्ग दिया जाय वर्ना वो ड्यूटी नहीं जा पाएंगे। तभी गाँव के सरपंच बलराम वर्मा अपने दलबल के साथ वहाँ पहुंच गए और गाली गलौज करने लगें। डॉ वर्मा के विरोध करने पर सरपंच सहित 5 लोगों ने उनके साथ मारपीट की । उनको तुरंत साजा अस्पताल रिफर किया गया। ग्राम सूरजपुरा सरपंच एवं बेरला मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल ने बताया आज उनके ऊपर विपक्षी लोगों द्वारा प्राणघातक हमला हुआ। जिसमें घायल अवस्था मे उनका उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना गाँव के दबंग दिलीप पटेल द्वारा सुरजपुरा - परसबोड़ मार्ग पर मारपीट किया गया। बलराम पटेल ने दुर्ग सांसद विजय बघेल के कार्यक्रम में शामिल होने पाटन विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे। बीच रास्ते में दिलीप पटेल द्वारा रोका गया। फिर इसी बीच मारपीट, कर गाड़ी तोड़ते हुए पत्थरबाजी कर घायल कर दिया। जिसे ईलाज के लिए साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
"साजा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बलराम पटेल के रिपोर्ट पर दिलीप वर्मा के खिलाफ धारा 294 506 बी 323 तथा दिलीप वर्मा की रिपोर्ट पर बलराम पटेल के खिलाफ धारा 294 506 323 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है."
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद