रायपुर / गरियाबंद । मैनपुर ब्लाक के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये किए गए बंद के कारण स्कूल लंबे समय से बंद हैं। इस कारण यह आवश्यक हो गया है कि घरों में रहकर ही बच्चों को पढ़ने-लिखने और सीखने का अवसर प्रदान किया जाये, इसके तहत छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के हित में पढ़ई तुंहर दुआर ई-प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे अब छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई ई-प्रक्रिया के तहत सीखना जारी रख सकेंगे और आगे की पढ़ाई के लिये पूरी तरह से तैयार रहेंगे।
पढ़ई तुहर दुआर " कार्यक्रम में शिक्षक व बच्चे ले रहे बढ़चढ़कर हिस्सा गीत - कविता व सहायक सामग्री के प्रयोग से कर रहे नवाचार कोरोना महामारी के चलते छत्तीसगढ़ प्रदेश में लॉकडाउन के कारण स्कूलों में तालाबन्दी होने के कारण बच्चों के पढ़ाई - लिखाई को लेकर पालकों में चिंता सता रही थी।
जिसको ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए एक महत्ती योजना " पढ़ई तुहर दुआर " का राज्यस्तरीय ऑनलाइन क्लास कार्यक्रम का आयोजन किया है । जिसमें मैनपुर विकासखण्ड के शिक्षक व बच्चे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।इस ऑनलाइन कार्यक्रम के संचालन हेतु ब्लॉक के प्रत्येक संकुल केंद्रों में जानकार शिक्षकों का टेक्नीशियन के रूप में एक टीम तैयार किया गया है।जो मोबाईल में विबेक्स एप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास का संचालन कर रहे हैं
ऑनलाइन क्लास के दरम्यान शिक्षकों के साथ विकासखण्ड के कई बच्चे भी जुड़ रहे हैं और शिक्षकों से पाठ से सम्बंधित प्रश्न भी पूछते हैं।तथा शिक्षक उनके प्रश्नों के जवाब देकर उन्हें सन्तुष्ट करते हैं। ज्ञात हो कि गत दिनों राज्यपाल अलंकार पुरस्कृत शिक्षक श्री कमलकिशोर ताम्रकार ने डिजिटल शिक्षा पर कविता पाठ को गीत - संगीत से सस्वर वाचन कर हावभाव के साथ रोचक शिक्षण दिया।जिसे बच्चों में रुचिपूर्ण ढंग से सुनकर पुनरावृत्ति भी कराए।इतना ही नही बल्कि शिक्षकों द्वारा गृह कार्य भी दिए जा रहे हैं।जिसका हल बच्चे ढूंढकर निकाल रहे हैं । इस तरह बच्चे ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं । ज्ञात हो कि विकासखण्ड में ऑनलाइन क्लास संचालन एवं मानिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी के रूप में शिक्षक श्री कमलेश्वर प्रसाद बघेल प्रभारी एवं टेक्नीशियन के रूप में शिक्षक उमेश श्रीवास , अवतार सिन्हा , भागीरथी नागेश ,तेजकुमार सिन्हा ,केशरी खरसैल, अजय सिन्हा ,जगन्नाथ दास वैष्णव, परमेश्वर बघेल , उपेन्द्र साहू ,अजय यादव ,दिलीप सिन्हा हिरामन साहू , विनय कुमार साहू दिनेश नेताम , सहित विकासखण्ड के समस्त संकुल समन्वयक एवं शिक्षक अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं ।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद