नई दिल्ली. छोटी से लेकर बड़ी स्कीम में निवेश करने से पहले आप हमेशा यह जानने को उत्सुक रहता है कि आखिर कितने दिन में आपका पैसा दोगुना या तिगुना होगा. लेकिन कुछ आसान नियमों की जानकारी न होने के चलते लोग यह छोटा सा काम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप ये नियम नोट कर लें और जब भी पैसा जमा करें तो यह पता रहे कि आपका पैसा कितने दिनों में कितना बढ़ेगा. आज हम कुछ ऐसे आसान से नियम बता रहे हैं जिसके जरिए आप मालूम कर सकते हैं कि आपका निवेश कितने साल में दोगुना-तीन गुना हो सकता है.
क्या है रूल ऑफ 72?
रूल ऑफ 72 के मुताबिक अगर आपने एक निश्चित राशि निवेश की है और उस पर आपको सालाना एक तय दर से ब्याज मिलता है तो आप वह ब्याज की दर को 72 से भाग करके यह पता लगा सकते हैं कि कितने दिन में आपका पैसा डबल हो जाएगा.
मान लें आपने किसी स्कीम में निवेश किया है और यहां उस निवेश पर सालाना 6.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 6.5 से भाग देना होगा. 72/6.5= 11.07 साल, यानी इस स्कीम में आपके पैसे 11.07 साल में दोगुने होंगे.
कितने साल में तीन गुना होगा पैसा?-
नियम 114 - आप नियम 114 के जरिए जान सकते हैं कि आपका पैसा कितने साल में तीन गुना हो सकता है. इसके लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा.
अगर आपने जिस स्कीम में निवेश किया है. उसमें 8 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रहा है तो 114 को 8 से भाग देना होगा. 114/8= 14.25 साल, यानी इस स्कीम में आपका पैसा 14.28 साल में तीन गुना हो जाएगा.
कितने साल में चार गुना होगा पैसा?-
नियम 144- नियम144 यह बताता है कि आपका पैसा कितने समय में चार गुना हो जाएगा.
अगर आपने 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर से निवेश किया है तो 18 सालों में आपका पैसा चार गुना हो जाएगा. 144/8= 18 साल.
Publisher: News18 Hindi
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद