करंट लगाकर किया चीतल का शिकार, 1 गिरफ्तार, 4 आरोपी फरार

महासमुंद । बागबाहरा वन परिक्षेत्र के आमानारा जंगल में शिकार के लिए बिछाए गए करंट प्रवाहित तार में फंसकर एक चीतल की मौत हो गई। घटना स्थल से वन विभाग ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चार आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले में वन्यप्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा ने बताया कि घटना आमानारा के कक्ष क्रमांक 190 की है।

यह भी पढ़ें - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने आरक्षित टिकट काउंटर से 22 से 24 मार्च तक 87 लाख 9 हजार 250 रुपए का रिफंड किया

पठारीमुड़ा ग्राम के कुछ लोगों ने वन्य प्राणी का शिकार करने के लिए बिजली खंभे से तार जोड़कर करीब एक किलोमीटर के दायरे में करंट प्रवाहित तार बिछा रखी थी और शिकार फंसने का इंतजार कर रहे थे। रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे जंगल में विचरण करते हुए एक नर चीतल इसमें फंस गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और आरोपित पठारीमुड़ा निवासी हरेकान(62) पुत्र हरउ कमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वहीं चार आरोपित मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें - BREAKING : कोरोना महामारी और सीमा पर तनाव के बीच अपने नागरिकों को भारत से निकालेगा चीन

फरार आरोपितों की तलाश में वन अमला जुटा है। शाम तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। मामले में आरोपित के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 9 की धारा 35 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बिजली बंद होने पर हुई जानकारी : गंडेचा ने बताया कि घटना की जानकारी लाइट बंद होने पर हुई। क्षेत्र में हाथियों की गश्ती में लगे वन अमले को विद्युत पोल की लाइट बंद होने और चीतल के करंट लगने बाद आई आवाज से बड़ी घटना की आशंका हुई। क्षेत्र में सर्चिंग की गई तो चीतल मृत मिला। चीतल के शव का पीएम के बाद आंवराडबरी डिपो में अंतिम संस्कार किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form