मुंबई, 08 मई 2020। धनकुबेर मुकेश अंबानी के डिजिटल रिलायंस प्लेटफाॅर्म्स ने अमेरिका की अग्रणी इक्विटी कंपनी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स के साथ शुक्रवार को 11367 करोड़ रुपये की निवेश डील की घोषणा की। इससे पहले विश्व की अग्रणी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने जियो प्लेटफाॅर्म्स में 43754 करोड़ रुपये निवेश से 9.99 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी निवेशक सिल्वर लेक ने 5655.75 करोड़ रुपये निवेश से 1.15 प्रतिशत इक्विटी खरीदने का समझौता किया था।
यह भी पढ़े - तकनीकी खराबी के कारण फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित
जियो प्लेटफाॅर्म्स में विस्टा को 11367 करोड़ निवेश से 2.32 प्रतिशत इक्विटी मिलेगी। विस्टा के निवेश पर टिप्पणी करते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष- प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, “विस्टा का एक महत्वपूर्ण साझीदार के रूप में स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है, यह दुनिया भर के बड़े विशिष्ट प्रौद्योगिकी निवेशकों में से एक है। हमारे अन्य भागीदारों की तरह, विस्टा भी हमारे साथ समान विज़न साझा करती है,जो सभी भारतीयों के लाभ के लिए भारतीय डिजिटल ईको सिस्टम को विकसित करने और ट्रांस्फॉर्मेशन का विज़न है। वे मानते हैं कि प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी ताकत सभी के लिए एक बेहतर भविष्य की चाबी है। गुजराती परिवारों से जुड़े रॉबर्ट और ब्रायन के रूप में मुझे दो बेहतरीन वैश्विक टेक्नॉलोजी लीडर मिले हैं, जो देश और उसकी डिजिटल इंडियन सोसाइटी की क्षमता पर विश्वास करते हैं।
यह भी पढ़ें - दंतेवाड़ा क्वारेंटाइन सेंटर से 23 मजदूर भाग निकले, सभी की तलाश जारी
हम जियो में विस्टा की पेशेवर विशेषज्ञता और बहु-स्तरीय सपोर्ट का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं।” सौदे पर विस्टा के अध्यक्ष और सीईओ रॉबर्ट एफ स्मिथ ने अंबानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि “हम डिजिटल सोसायटी की क्षमता में विश्वास रखते हैं, वह डिजिटल सोसाइटी जिसका निर्माण जियो भारत के लिए कर रहा है। एक वैश्विक लीडर के रूप में मुकेश की दूरदृष्टि ने डेटा क्रांति को आगे बढ़ाया है। हम जियो प्लेटफार्मों से जुड़ने पर रोमांच महसूस कर रहे हैं । सितंबर-2016 में दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने वाली जियो मात्र 44 माह में इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनी बन गई और उसके 38.75 करोड़ उपभोक्ता हैं।
यह भी पढ़ें - खिलाड़ी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, BSP के खेल एकेडमी में लेता था प्रशिक्षण
जियो प्लेटफाॅर्म्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अगली पीढी की पूर्णस्वामित्व वाली प्रौद्योगिकी इकाई है। जियो ने कहा है कि हाल के निवेश के बावजूद जियो प्लेटफाॅर्म्स की रिलायंस जियो पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई बनी रहेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि विस्टा के साथ निवेश सौदा आवश्यक नियामक और अन्य स्वीकृतियां मिलने पर अमल में आयेगा। इस सौदे के लिए रिलायंस के वित्त सलाहकार मॉर्गन स्टेनले, एजेडबी एंड पार्टनर्स और डेविस पोल्क एंड वार्ड वैल कानूनी सलाहकार हैं जबकि किर्कलैंड एंड एलीस एलएलपी और शरदुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी विस्टा के कानूनी सलाहकार हैं।
यह भी पढ़ें - रेल हादसे में मृत श्रमिकों के परिजनों को दिए जाएंगे पांच लाख रुपए : शिवराज
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद