दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा क्वारेंटाइन सेंटर से 23 मजदूरों के
भागने का मामला सामने आया है। अरनपुर के ब्वॉयज हॉस्टल में सभी मजदूरों को
क्वारेंटाइन किया गया था।
प्रवासी मजूदरों के लौटने पर उनके लिए हॉस्टल को
क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया था। भागे सभी मजदूर नहाड़ी गांव के
बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन सभी मजदूरों की तलाश में जुटी है।
कुआकोंडा ब्लॉक का ये मामला है एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।
23 labourers of Nahari village ran away from boys hostel in Aranpur, yesterday. The hostel was made a quarantine centre for migrant labourers: SP Dantewada Abhishek Pallav #Chhattisgarh (File pic)
56 people are talking about this
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद