राजधानी में आज से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, तय मानकों का पालन करना जरुरी

रायपुर । लॉकडाउन में थोड़ी छूट देते हुए आज से दुकानों को बंद करने का समय बढ़ा दिया गया है। रायपुर में दुकानें अब शाम 3 बजे की जगह 5 बजे तक खुली रहेंगी।

ये भी पढ़ें- तीन साल के लिए आर्मी ज्वाइन कर सकेंगे आम नागरिक; अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी कुछ वक्त सेना में रहने का मिल सकता है मौका...

रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, हालांकि दुकानों की रोटेशन पहले से तय मानकों के मुताबिक ही होगी। रायपुर कलेक्टर का कहना है कि यहां की आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे गति देने के मकसद से दुकानों और प्रतिष्ठानों के बंद होने के समय में एकरूपता लाई गई है।

ये भी पढ़ें- थूक लगाकर फाइल के पन्ने पलटने वालों को बदलनी होगी आदत

हालांकि सूची के अनुसार दुकानों और प्रतिष्ठानों के खुलने के दिन निर्धारित रहेंगे। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form