हवाई यात्रियों को किया जाएगा क्वारंटाइन? नागरिक विमानन मंत्री हरदीप पुरी बोले, आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्टेटस वालों को क्वारंटाइन करने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। 25 मई से शुरू होने जा रहे विमान सेवाओं को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा या नहीं? इस बीच नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप पर ग्रीन स्थिति वाले यात्रियों को क्वारंटाइन में भेजे जाने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू उड़ान सेवाओं के 25 मई से शुरू होने और भारत में 31 मई तक लॉकडाउन लागू होने के बीच कोई विरोधाभास नहीं है।

अगस्त से पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम अगस्त से पहले ठीक-ठाक संख्या में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों को शुरू करने की कोशिश करेंगे। वंदे भारत मिशन के तहत 25 दिनों के दौरान विशेष विमानों के जरिए करीब 50,000 नागरिकों को वापस ला पाएंगे।

◆ चीन से तनातनी के बीच लेह पहुंचे आर्मी चीफ MM नरवणे, अधिकारियों से की बातचीत

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन की वजह से दो महीने से अधिक समय से देश में विमान सेवाओं पर रोक है। अब सरकार ने 25 मई के कुछ रूटों पर घरेलू विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form