रायपुर। राजधानी रायपुर के एक परिवार को OLX पर साइकिल बेचना बेहद महंगा पड़ गया ।
घटना जनवरी माह की है जब उपेंद्र शर्मा ने घर में रखी साइकिल को बेचने का निर्णय लिया जिसके बाद उनके पुत्र द्वारा OLX एप पर AD को पोस्ट किया गया। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करने पर पेटीएम के माध्यम से पैसे देने की बात कही गई जिस पर उपेंद्र के पुत्र ने तत्काल पेटीएम ऐप डाउनलोड कर उसे अपनी माता के बैंक खाते से लिंक कर दिया जिसके बाद 26 से 28 जनवरी के मध्य 12 किस्तों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 81460 रुपए उक्त बैंक खाता से निकाल लिए गए।
यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में मिले 6 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 66, एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 10
मामले की जानकारी देते हुए सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर दो मोबाइल धारकों पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।मामले की जांच की जा रही है। आश्चर्य करने वाली बात यह है कि खाते से पैसे निकलने का मैसेज तक महिला के मोबाइल पर नहीं आया है जिससे शर्मा परिवार को इसकी सूचना अप्रैल माह में बैंक से पैसा निकालने ATM पहुँचने पर हुई, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकाल पुलिस को इस पूरे मामले की लिखित शिकायत प्रस्तुत की ।
राजधानी पुलिस ने सभी को ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने की अपील की है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद