बड़ी खबर: पूर्व CM के OSD ओपी गुप्ता केस, नाबालिग अपहरण मामले में फरार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार

राजनांदगांव, जितेंद्र जैन। नाबालिग अपहरण मामले में लंबे समय से फरार चल रही बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को अंतत: राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पूर्व ओएसडी ओपी गुप्ता द्वारा कथित दुष्कर्म की शिकार पीड़िता समेत परिजनों को अपहृत किए जाने के बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी भी शामिल थी। 
भाजपा नेत्री मंडावी पर पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों को जबरिया अपहरण कर ओडिशा में गोपनीय जगह में रखने का आरोप है। पीड़िता की शिकायत के बाद मोहला पुलिस ने ओपी गुप्ता के भाई और चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस पूरे मामले में मंडावी पर अपहरण का मामला दर्ज किया था। 
भाजपा नेत्री मंडावी पर पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों को जबरिया अपहरण कर ओडिशा में गोपनीय जगह में रखने का आरोप है। पीड़िता की शिकायत के बाद मोहला पुलिस ने ओपी गुप्ता के भाई और चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस पूरे मामले में मंडावी पर अपहरण का मामला दर्ज किया था। 


राजनांदगांव पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ल ने बताया कि फरार महिला को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस कप्तान द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद से ही पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि रेप पीड़िता पर अदालती कार्रवाई में बयान बदलने का दबाव बढ़ाने के लिए अपहरण किया गया था।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form