न्यायालय परिसर में मामलों की सुनवाई COVID-19 के संक्रमण से बचने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ ही किया जाएगा। बता दे कि जारी दिशा-निर्देश के अनुसार थर्मल चेकिंग,चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है, साथ ही कोर्ट परिसर पर थूकने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केवल वही वकील कोर्ट परिसर पर आ सकेंगे जिनके केस लगे हुए हैं या वह कोई केस या डॉक्यूमेंट लगाना चाहते हैं। साथ ही एक केस पर दो ही वकीलों को कोर्ट परिसर आने की अनुमति है। इसके साथ ही कोर्ट परिसर पर किसी भी तरह के नाश्ता,चाय या खाने के स्टाल अभी शुरू नहीं होंगे।
पढ़ें - हवाई सफर पर मोदी सरकार ने बनाया प्लान, 6 नए एयरपोर्ट की होगी नीलामी
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद