नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने 12 मई, 2020 से धीरे-धीरे यात्री (पैसेंजर) ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत 15 जोड़ी ट्रेनों (वापसी यात्रा सहित कुल 30 ट्रेनें) के साथ की जाएगी। ट्रेनों की बुकिंग आज शाम 4 बज से शुरू होनी थी, लेकिन बुकिंग शुरू होने से पहले ही रेलवे की वेबसाइट ठप्प हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय रेलवे ने कहा है कि बुकिंग जल्द ही शुरू होगी, स्पेशल ट्रेनों की डिटेल अपलोड की जा रही है।
Read More: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के एम्स में कराया गया भर्ती
रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है। ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी। कृपया प्रतीक्षा कीजिए। असुविधा के लिए खेद है।
इन मार्गों पर चलेंगी ट्रेन
ये ट्रेनें नई दिल्ली
स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी जो डिब्रूगढ़, अगरतला,
हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई,
तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ेंगी।
Read More: BIGBREAKING:-12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी, कल शाम 4 बजे से IRCTC पर होगी बुकिंग
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी और केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशनों पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और बुकिंग काउंटर पर कोई भी टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा। केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
Read More: अच्छी खबर: कोरोना वैक्सीन बनाने में आगे बढ़ा भारत, जानवरों पर ट्रायल की तैयारी
Data pertaining to special trains is being fed in the IRCTC website. Train ticket bookings will be available in a short while. Please wait. Inconvenience is regretted.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 11, 2020
Read More : बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में 4 और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, अब 6 एक्टिव केस
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद