स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4213 केस बढ़े हैं। वहीं1559लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 11 दिनों में 6% का इजाफा हुआ है। 1 मई को रिकवरी रेट 25.37% था जो अब31.5% पहुंच गया है।
अग्रवाल ने बताया कि कोरोनासंक्रमितों के लिए नई गाइडलाइन जारी कीहै। इसके अनुसार जिन लोगों में कम लक्षण हैं उन्हें अगर तीन दिन बुखार नहीं आता है तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हालांकि ऐसे लोगों कोसात दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा। वहीं जिन लोगों को पहले से एचआईवी जैसे इम्युनो समस्या हैंउन्हें पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा।
गृह मंत्रालय ने सोमवार कि अभी तक468 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से देश के
विभिन्न जगहों पर फंसे 5 लाख प्रवासी मजदूरों, छात्रों, सैलानियों को उनके
घर तक पहुंचाया गया है। मंत्रालयकी संयुक्त सचिव पुण्यसलिला श्रीवास्तव ने
कहा कि अब अगले 2 हफ्ते तक रोजाना कम से कम 100 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
चलाने की तैयारी है। इसके लिए रणनीति तैयार की जा चुकी है। पैदल अपने घरों
के लिए निकले लोगों को भी राज्य सरकारें बसों से उनके घर तक पहुंचाएंगी।
श्रीवास्तव
ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्य सचिवों और
स्वास्थ्य सचिवों के साथ सोमवार को बैठक हुई है। इसमें सभी को निर्देश दिया
गया है कि वह प्रवासियों मजदूरों को हर संभव सहायता प्रदान करें। उन्हें
रेल की पटरियों का प्रयोग करने से रोकें। अगर ज्यादा संख्या में मजदूर पैदल
चलते दिखें तो विशेष बस का प्रबंध कराकर उनके घर तक पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें - बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में 4 और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, अब 6 एक्टिव केस
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद