श्योपुर । राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर बने पाली पुल पर महिला ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि शादी के बाद ससुराल जाते वक्त महिला ने ये कदम उठाया। राजस्थान के खंडार और मध्य प्रदेश के मानपुर सामरसा चौकी की पुलिस गोताखोरों के साथ दुल्हन की तलाश में नदी की तराई तक को खंगाल रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह 7 बजे की है। श्योपुर तहसील के साडा का पाड़ा गांव निवासी दीपक पुत्र जगदीश सैनी की बारात शनिवार को राजस्थान की खण्डार तहसील के अलापुर गांव में गई थी। रात में दीपक सैनी की शादी अलापुरा की 20 वर्षीय अंजू पुत्री रामदयाल सैनी के साथ हुई। शादी के बाद सुबह 6 बजे दुल्हन के पिता ने बारात को विदा दे दी।

जैसे ही दूल्हा-दुल्हन की कार पाली पुल के बीचोंबीच आई तो दुल्हन ने उल्टी आने की बात कहकर कार रोकने को कहा। ड्राइवर ने तत्काल कार नहीं रोकी तो दुल्हन ने स्टीयरिंग पकड़कर कार रुकवा दी और गाड़ी से उतरकर चंबल नदी में छलांग लगा दी। कार में बैठा पति व ड्राइवर कुछ समझ पाता उससे पहले ही दुल्हन गहरी चंबल नदी में समा गई। सूचना मिलते ही दूल्हा-दुल्हन के गांवों से कई लोग पहुंच गए। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद