रायपुर/गरियाबंद । वि.ख.मैनपुर का नाम रौशन करने वाले गुरु ताम्रकार की उपलब्धि पर गौरवान्वित अनुभव करते हुए शिक्षकों ने ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी है. श्री कमलेश्वर बघेल, सदस्य छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर, श्री दया राम मांझी अध्यक्ष शिक्षक संघ, श्री वरुण चक्रधारी प्राचार्य बालक शाला अमलीपदर, श्री देवशरण साहू, श्रीअवतार सिन्हा नोडल प्रभारी डिजिटल शिक्षा,श्री उमेश श्रीवास, राज्यपाल शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक,श्री रास बिहारी नागेश, श्री भानु प्रताप राठौर समन्वयक उरमाल,श्री किशोर प्रसाद मिश्रा समन्वयक,श्री टीकम सिन्हा समन्वयक, श्री सुभाष पाण्डेय समन्वयक, श्री हेमलाल जगत समन्वयक श्री नरेन्द्र दिवान समन्वयक श्री भागिरथी नागेश आदि ने हर्ष व्यक्त किया है
गुरु तुझे सलाम अभियान छ.ग. के अन्तर्गत संकुल से लेकर राज्य स्तर तक तीन स्तर मे यह अभियान चलाया जा रहा है.(१) आहा मुमेंट, इसमे शिक्षक द्वारा अपने शिक्षकीय जीवन का एक पल जो आज भी प्रेरित करते है उसे साझा करना है.(२) प्रेरणा स्रोत, इसमे विद्यार्थी अपने प्रेरणा स्रोत शिक्षक से किस प्रकार प्रभावित हैऔर अपना लक्ष्य बताना है.(३) आदर्श शाला की संकल्पना, शाला प्रबंध समिति व पालक सदस्य अपने शाला की उपलब्धि जो उनके द्वारा किया गया है और आदर्श शाला की संकलपना को किस प्रकार पूरा करने की दिशा में आगे बढ रहे है.
उपरोक्त सभी स्तर का दो मिनट के विडियो मे अपनी बात को साझा करनी है.
वि.ख. मैनपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरीजोर के शिक्षक श्री कमलकिशोर ताम्रकार द्वारा साझा किये गए आहा मुमेंट को जिला गरियाबंद राजीव गांधी शिक्षा मिशन मे जिला स्तरीय प्रथम प्राप्त हुआ है जिसे जिला गरियाबंद की ओर से राज्य मिशन कार्यालय प्रेषित किया गया है.
उक्त जानकारी श्री अयोध्या राम टाण्डिया,वि.ख.स्त्रोत समन्यवक राजीव गांधी शिक्षा मिशन मैनपुर ने दी है.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद