रायपुर / गरियाबंद। देवभोग में भारतमाता बी.एच. एन. स्कूल डोहल में कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में हिंदी माध्यम की छात्रा
तानिया ताम्रकार प्रथम स्थान पर 92.5%, द्वितीय स्थान पर छात्र दीपक बीसी 90.66% तथा तृतीय स्थान पर छात्रा मानसी सिन्हा 87.33% रहे। कुल 39 विद्यार्थियों में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वालो कि संख्या 05 रही तथा अंग्रेजी माध्यम में सभी विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का नतीजा इस वर्ष भी देखने को मिला जिसके कारण प्रतिवर्ष की भांति परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
प्रथम स्थान पर छात्र सूरज साहू 84.66%, द्वितीय स्थान पर छात्रा प्रेरणा तिवारी 75.5 % तथा तृतीय स्थान पर छात्र शिवम अग्रवाल 75% रहे।।
इसी प्रकार कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा परिणाम में
प्रथम स्थान पर छात्रा कलश तिवारी 69.4% तथा छात्रा गौरी सिन्हा 69% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
इन सभी विद्यार्थियों की सफलता पर शाला संचालक अब्दुल अख्तर खान,प्राचार्या मिताली दास तथा सभी शाला परिवार ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद