नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया की पूर्व सुपरकार ड्राइवर और रेसर ने रेसिंग छोड़ कर एडल्ट इंडस्ट्री यानी पॉर्न की दुनिया की तरफ रूख कर लिया है। अब वो रेसिंग के बजाय पॉर्न इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। खुश भी हैं। कहती हैं कि रेसिंग में पैसा नहीं था। गरीबी की हालत हो गई थी। अब एडल्ट इंडस्ट्री में नाम, दाम और काम तीनों मिल रहे हैं।
25 वर्षीय रेनी ग्रेसी ने सुपरकार रेसिंग में अपना करियर छोड़कर पॉर्न इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। पिछले हफ्ते उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन फैसला था। इसने मेरी लाइफस्टाइल ही बदल दी है।
रेनी कहती हैं कि उनके इस काम में उनके घर वाले भी सपोर्ट करते हैं। रेना ने बताया कि मेरे पापा को मुझपर गर्व है। क्योंकि अब मैं पूरे घर की आर्थिक रूप से मदद कर पा रही हूं। पहले मैं परिवार की मदद पैसे से नहीं कर पाती थी।
रेनी ने बताया कि पैसों की कमी की वजह से मुझे मोटर स्पोर्ट छोड़ना पड़ा। रेसिंग में पैसे की कमी थी। परिवार के लिए दिक्कत आ रही थी, इसलिए मैंने ये फैसला लिया।
रेनी ने बताया कि उसने सुपर2सीजन में 17 रेस में भाग लिया। सिर्फ एक रेस में बाहर हुई। बाकी सभी रेस में वो टॉप-10 फिनिशर्स में रही हैं। रेनी ने अपना रेसिंग करियर 2015 में शुरू किया था। तब उन्होंने स्विस ड्राइवर सिमोन डे सिल्वेस्त्रो के साथ पार्टनरशिप की थी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद