बेमेतरा: एकता कप पर याचना इलेवन का हुआ कब्जा: आशीष छाबड़ा

एकता कप पर याचना इलेवन का हुआ कब्जा- बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा

बेमेतरा:-- बेसिक स्कूल मैदान पर स्व. राजरानी छाबड़ा की स्मृति में एकता क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित लगातार 19वें वर्ष के टेनिश बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले का पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि विधायक आशीष छाबड़ा ने किया
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने खेल प्रेमी जनो को संबोधित करते हुये कहा की आज ग्राम इस बेसिक स्कूल मैदान एकता क्रिकेट क्लब बेमेतरा के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया,विगत 19 वर्षों से एकता क्लब के द्वारा  निरंतर आयोजन किया जा रहा है,मैं जब विधायक भी नही था तब भी आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला किसी भी परम्परा को चालू करना साथ ही साथ उस परंपरा का लगातार निर्वाहन करना दोनों में काफी अन्तर है खेल हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है, हमें अपने जीवन में निश्चित रूप से खेल के प्रति लगाव होना चाहिए,
  प्रतियोगिता में लगभग 24 टीमो ने हिस्सा लिया था। पुरे टूर्नामेंट में शनिवार को दो सर्वश्रेष्ठ टीम बेमेतरा इलेवन व याचना इलेवन के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमे याचना इलेवन विजयी रही। फाइनल मुकाबले में बेमेतरा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 10 ओवरों में 131 रन बनाये, जिनका पिछा करते याचना इलेवन ने जबर्दश्त बल्लेबाजी करते  10वें ओवर में ही जीत दर्ज की टूर्नामेंट के विजेता टीम याचना इलेवन को प्रथम पुरुस्कार 25 हजार रूपये व ट्रॉफी विधायक आशीष छाबड़ा व अजित जित्तू छाबड़ा द्वारा प्रदत्त तथा उपविजेता टीम बेमेतरा इलेवन को 15 हजार व ट्रॉफी  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू द्वारा प्रदत्त को क्षेत्र के लाडले विधायक के साथ मौजूद अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही मैन ऑफ़ द सीरीज किसुन को 7 हजार रूपये की राशि प्रदान किया गया। वही प्रतियोगिता के अन्य आकर्षक पुरुस्कार भी खिलाड़ियों को विधायक के द्वारा प्रदान किया गया  साथ में  कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,टीआर जनार्दन,नपा अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू, शशिप्रभा गायकवाड़, पार्षद रश्मि फणेंद्र मिश्रा, जया साहू, रानी डेनिम सेन,रेहान रवानी,आशीष राम ठाकुर, जोगेन्द्र छाबड़ा,ललित विश्वकर्मा, अजित छाबड़ा, विकास भुवाल, रवि रजक,गणेश माहेश्वरी,नन्नू रजक,जगजीत रिंकू सहित कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा शहर के भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form