रायपुर,13 अगस्त 2020। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए ढोल,नंगाडे के साथ प्रदर्शन किया गया।
महानगर मंत्री विभोर ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते सभी वर्गों के लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है ,ऐसे वक्त में विश्विद्यालय प्रशासन को समझना चाहिए कि उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षा की शुल्क जमा कर पाने में सभी विद्यार्थियों को दिक़्क़त हो रही है जबकि परीक्षा वेकल्पिक रूप से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है,तो शुल्क के रूप में विद्यार्थियों से इतनी अधिक राशि लेना उचित नहीं है। ठाकुर ने कहा कि विश्विद्यालय की ऑनलाइन पोर्टल भी ठीक तरीक़े से काम नहीं कर रही है जिससे चलते विद्यार्थियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्विद्यालय प्रशासन से तत्काल एडमिशन डेट को 10 दिन बढ़ाने व ऑनलाइन पोर्टल संचालित कर रही कम्पनी को सख़्ती से चेतावनी देने की मांग की आई जिससे पोर्टल सही ढंग से संचलित करे। साथ ही छात्रों की समस्या दूर करने विश्विद्यालय के 2 प्रमुख कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर नियुक्त करने की भी मांग की है। मांग पूरी नही होने पर परिषद ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।
प्रदर्शन में विभाग संयोजक विकास मित्तल,महानगर मंत्री विभोर ठाकुर,आकाश शर्मा,अखिलेश त्रिपाठी,सुप्रिया सिंह,भर्ती साहू,शेखर झा,ऋषभ दुबे,तिलक नाथ,कामेश सोनवानी,शानू सिंह, अजय,सौरभ,शरद,श्रिजन,विशाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद