अयोध्या। राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर अयोध्या में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस बेहद सतर्क है। बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक के साथ सभी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं सिर्फ एम्बुलेन्स को आने जाने की छूट दी गई है। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देशन में पुलिस एक्ट धारा 31 के अनुसार क्षेत्राधिकारी नगर /यातायात अरविंद कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस की ओर से जिले में कई जगह यातायात प्रतिबंध व रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
जिले की सीमाओं पर यह प्रतिबंध चार अगस्त की रात 12 बजे से लागू होगा और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेगा। हालांकि एम्बुलेन्स एवं मरीज वाहनों के लिए विशेष ग्रीन कॉरिडोरबनाया गया, ऐसे वाहनों को सुरक्षित उनके गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा। सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। केवल अयोध्या के निवासी ही पहचान पत्र के साथ प्रवेश कर सकेंगे। जिले के सभी प्रमुख चौराहों व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बैरियर लगाकर यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद