बड़ी खबर : छुरीकला में स्थित चावल गोदाम में बारदाना घोटाले की जांच करने पहुंचा तीन सदस्यीय दल, तीन हजार बारदानों की हुई जांच, डिप्टी कलेक्टर ने कहा – जिला कलेक्टर को भेजा जाएगा प्रतिवेदन

कोरबा, किशोर महंत।  कस्टम मिलिंग के दौरान जिले में बारदानो के घोटाले की जांच करने आज तीन सदस्यीय दल कटघोरा के छुरी पहुंचा हुआ था।   जांच दल ने इस दौरान करीब तीन हजार बोरो को अनसील करते हुए उनकी सूक्ष्मता से जांच की और प्रतिवेदन तैयार किया।

इस बारे में जिला कलेक्टर कार्यालय की अफसर कमलेश नंदिनी साहू ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने उनके नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है।   साहू के मुताबिक कुछ बारदानों में उन्हें गड़बड़ी नजर आई है. उपलब्ध तथ्यों और जांच बिंदुओं के आधार पर प्रतिवेदन तैयार कर जिला कलेक्टर को प्रेषित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form