रायपुर,अंकित बिसेन। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 181 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी रायपुर से 67 मरीज सामने आये है। वही आज 3 कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। अब प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2559 हो चुकी है।
अच्छी खबर यह है कि आज कुल 381 मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं। डिस्चार्ज मरीजों में 152 रायपुर के हैं। वर्तमान में कोरोना के कुल मामलों की संख्या प्रदेश में 9608 है। जिनमें से अब तक 6991 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना से आज हुई 3 मौत , अब प्रदेश में कुल मौते 58
प्रदेश में मिले आज 181 नए मरीज
रायपुर से 67
दुर्ग से 19
बिलासपुर से 6
कोंडागांव 9
दंतेवाड़ा 1
राजनांदगांव से 11
जांजगीर से 8
कोरबा 2
सरगुजा से 3
कोरिया से 3
रायगढ़ से 18
बलौदाबाजार से 10
कबीरधाम से
मुंगेली से 1
कांकेर 3
बीजापुर 9
सूरजपुर 1
बस्तर से 1
महासमुंद से 8
बालोद से 1 ।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद