अलीगढ़। जनपद के थाना गांधी पार्क इलाके के नगला माली में रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने आई युवती की छत पर सोते समय एक युवक ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक इलाके का ही निवासी एक युवक युवती से प्रेम करता था। लेकिन एक माह पूर्व युवती की शादी होने से नाराज उसी युवक ने प्रेम में असफल होने पर इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, गांधी पार्क इलाके के नगला माली में रामवीर अपने परिवार के साथ रहते हैं। जिनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं। जिनमें से एक बेटी करीब 20 वर्षीय आरती का पला फाटक अवतार नगर निवासी कौशल नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बीती 3 जुलाई को रामवीर ने अपनी दो बेटियों की शादी करा दी। जिनमें से आरती की शादी बुलंदशहर निवासी विशाल से हुई है। आरती की बहन वंदना ने बताया कि इस शादी से नाराज कौशल ने उसकी बहन आरती को यह कहते हुए धमकी दी थी कि ‘अगर शादी तुमसे मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।’ शादी के बाद हाल ही में आरती और वंदना अपने ससुराल से मायके नगला माली रक्षाबंधन त्योहार के चलते लौट कर आई थी।
बता दे की परिजनों का कहना है कि रात को यह सभी बहनें छत पर सो रही थीं। तभी कौशल आया और छत पर सो रही आरती की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर परिवारजन और इलाके के लोग जग गए। भाई-बहन के त्यौहार रक्षाबंधन से महज़ एक दिन पहले एक बहन की हत्या के बाद घर में रोने की चीख पुकार के बीच मामत और सन्नाटा पसरा हुआ है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर इलाके के पुलिस समेत आला अधिकारी भी पहुंच गए। वहीं क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक घटना के संबंध में परिवारीजनों द्वारा दी गई तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद