CORONA BREAKING छत्तीसगढ़ में मिले आज कुल 478 मरीज , 8 की हुई मौत , एक्टिव मरीजों की संख्या 4255


 रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना ने फिर अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. प्रदेश में आज कोरोना के 478 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 195 मरीज रायपुर जिले के ही हैं। वहीं 150 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। प्रदेश में आज 8 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 14030 हो गयी है। इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 4255 है। वहीं अब तक 9658 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। जबकि आज 8 मौतों के साथ कुल 117 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।


 आज हुई 8 मौत, प्रदेश में कुल मौतों का आकड़ा 117


 इन जिलों से मिले इतने मरीज

रायपुर से 195, राजनांदगांव से 54 , दुर्ग से 43 , रायगढ़ से 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18,बस्तर व नारायणपुर से 15-15, बिलासपुर से 26 , सरगुजा से 13 , कोरिया से 07 ,महासमुंद से 6 , गरियाबंद, कोण्डागांव से 5- 5 , कांकेर से 6 ,  सूरजपुर व दंतेवाड़ा से 04-04,जशपुर से 02, बेमेतरा ,कबीरधाम, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर व बीजापुर से 01-01

Post a Comment

0 Comments

Contact Form