CORONA : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

 

बेंगलुरु।   कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. येडियुरप्पा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. येडियुरप्पा ने बताया है कि उनकी तबियत ठीक है लेकिन डॉक्टरों के कहने पर वह एहतियातन अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने और सेल्फ क्वारंटाइन होने की भी अपील की है.

येडियुरप्पा ने ट्वीट किया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. वैसे मैं ठीक हूं लेकिन एहतियात और डॉक्टरों के कहने पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मैं हाल में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपनी सेहत का ध्यान रखने और सेल्फ क्वारंटाइन होने की गुजारिश करता हूं.

बता दें रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. वहीं उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी कोविड-19 की पुष्टि हुई है और वह डॉक्टरों की सलाह पर घर में पृथक-वास में रह रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments

Contact Form