पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि

● राष्ट्रपति और PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

atal bihari vajpayee TCP24 NEWS

 नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया था. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी. साल 2015 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था.

 अटल बिहारी वाजपेयी के दूसरे पुण्यतिथि के मौके पर आज अटल समाधि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके अलावा वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य गणमान्य लोगों ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर प्रधानमंत्री मोदी एक पेंटिंग का अनावरण भी करेंगे.

2nd Death Anniversary of Atal Bihari Vajpayee PM Modi President Kovind to pay tribute at Atal Samadhi

 3 बार प्रधानमंत्री रहे थे वाजपेयी


 अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद तीन बार संभाला. वाजपेयी सबसे पहले 1996 में 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने थे और उसके बाद 1998 में उन्होंने केंद्र में 13 महीनों की सरकार चलाई थी.

 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और 2004 में एनडीए की हार तक इस पद पर बने रहे. उनके कार्यकाल में भारत ने परमाणु परीक्षण कर यह क्षमता हासिल की. साथ ही कारगिल में हुई पाकिस्तानी घुसपैठ को रोककर भारत ने पड़ोसी देश को धूल चटाई थी.

Post a Comment

0 Comments

Contact Form