झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष से बेरला के यादव बंधुओ ने मुलाकात कर दिये नवरात्रि कि बधाई

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव से बेमेतरा जिलासचिव अनुज यादव और पुरूषोत्तम यादव ने 13 अक्टूबर को सौजन्य मुलाकात कर नवरात्रि कि बधाई दी साथ ही आगामी समय में होने वाले जिलास्तरीय बैठक के लिए चर्चा भी किये।

जिसमे प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के लिए अनेक सुझाव भी दिये प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करते समय बेरला के यादव बंधु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form