सहायक संचालक मत्स्य श्री सिरदार की सेवानिवृत्त पर अधिकारी-कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

Officers and employees gave emotional farewell to Assistant Director Fisheries Shri Sardar on his retirement
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने  उनके स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना की

अमन ताम्रकार, बेमेतरा। सहायक संचालक,मत्स्य विभाग श्री दिलीप साय सिरदार को आज सेवानिवृत्त होने पर उन्हें  जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा  ने  श्री सिरदार को शाल, श्रीफल  और स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना की। कलेक्टर श्री शर्मा ने श्री सिरदार की सज्जनता, आमजनों से सहयोग की भावना एवं उनके कार्य शैली की प्रशंसा की।


उन्हांेने कहा कि ऐसे सहज, सरल, व्यक्तित्व के धनी, निर्विवाद, सफल एवं कुशल अधिकारी बहुत कम मिलते है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी सहयोग की आवश्यकता होगी तब सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे ।श्री शर्मा  ने इस मौके पर कहा कि श्री 30 साल की सेवा की। यह अपने आप में क़ाबिले तारीफ़ है । उन्होंने श्री  सिरदार के सभी सरकारी क्लेम बिना किसी समस्या के निपटाने कहा।

सहायक संचालक दिलीप साय सिरदार  ने अपने सेवाकाल की यादों को साझा किया ।उन्होंने सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया कहा ।विदाई समारोह को  मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचन्द्र  अग्रवाल,  एडीएम प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,उप संचालक कृषि मोरध्वज डडसेना  सहित मत्स्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form