शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरई में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट महाविद्यालय धनोरा के NSS यूनिट के स्वयंसेवकों के शिविर के द्वारा शाला परिसर में *बाल उद्यान* क निर्माण किया गया।
इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत बोरई के द्वारा सीमेंट कांक्रीट पोल, पूर्व माध्यमिक शाला बोरई के द्वारा लोहे की जाली तथा NSS स्वयंसेवकों एवं ग्रामीण जन के सहयोग से शेष कार्य जैसे पेड़, पौधे, नाली निर्माण, जमीन समतलीकरण, जाली फिटिंग, पुताई, रंगरोगन एवं उद्घाटन का कार्यक्रम किया गया।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद