झंडा लगाने विद्युत विभाग के मना करने पर बजरंग दल में आक्रोश

धर्म के ध्वज को राजनीति बता कर लगाने से मना, दल द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन व प्रदर्शन की तैयारी 

अमन ताम्रकार, बेमेतरा। जिलें के ग्राम कोदवा में मुख्य मार्ग पर सड़क में हिंदू धर्म का ध्वज लगाने से मना करने को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता में भारी आक्रोश, कर रहे विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन व प्रदर्शन की तैयारी। मामला हैं 22 जनवरी को श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर जिलें के ग्राम कोदवा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बजरंगी भाईयों के द्वारा ग्राम में भगवा ध्वज व झंडा लगाया गया। वहीं भव्य पूजा अर्चना भी की गई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सह संयोजक गणेश वैष्णव ने बताया कि बजरंगी भाईयों के द्वारा ग्राम के दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर सड़क में विशाल ध्वज लगाया जाना था, जिसके लिए विद्युत विभाग को पूछ कर अनुमति लेना चाहा गया, जिस पर विद्युत विभाग साजा के उच्च अधिकारी मनीष शुक्ला द्वारा साफ साफ आचार सहिंता की बात करते हुए मना कर दिया गया। जबकि यह ध्वज किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं हैं, बल्कि हिंदू धर्म का हैं। जबकि उनके मना करने के बाद जिला सह संयोजक श्री वैष्णव ने जिला दंडाधिकारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा से पूरी बात बताए जाने पर उनके द्वारा ध्वज लगाने की बात कहीं गई। मगर फिर भी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी की बातों को दरकिनार करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी बात पर अड़े हुए ध्वज को नहीं लगाने की ही बात करते रहें। उनका यह रवैया हिंदू धर्म व समाज के खिलाफ लग रहा हैं। इससे ग्राम के सैकड़ो हिन्दू भाईयों व सनातनियों में भारी गुस्सा व आक्रोश व्याप्त हैं। जिसको लेकर वे सभी विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन व प्रदर्शन करने की बातें कह रहें हैं। उक्त आंदोलन व प्रदर्शन अब उनके द्वारा माफी मांगने व ध्वज लगाने की अनुमति के पश्चात ही समाप्त होगा। साथ ही इसकी संपूर्ण जवाबदारी विद्युत विभाग के अधिकारी की होगी।
       विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा ध्वज लगाने से साफ मना किया जाना उनके हिंदू विरोधी होने की पुष्टी करता हैं। साथ ही वे कलेक्टर की भी बातों को दरकिनार कर रहें हैं। उनके इस रवैये के लिए अब पूरे जिलेंभर के बजरंगी भाईयों के साथ उग्र आंदोलन व प्रदर्शन किया जायेगा। यह प्रदर्शन ध्वज लगने पर ही समाप्त होगा। इसकी आंदोलन व प्रदर्शन की सारी जवाबदारी उक्त अधिकारी की होगी।
-गणेश वैष्णव, जिला सह संयोजक, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेमेतरा

दुर्घटना के संभावना से झंडा लगाने को मना किया गया है।
-मनीष शुक्ला, डी विद्युत विभाग साजा

Post a Comment

0 Comments

Contact Form