अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाय तो ऐसे कर सकते हैं अपने फोन को ब्लॉक
क्या आपका मोबाइल फोन खो गया है? अगर ऐसा है तो आपको सबसे पहले अपने फोन को ब्लॉक करना चाहिए। इसके लिए तमाम तरह के उपाय सुझाए जाते हैं, लेकिन सरकार की ओर से जारी सरकारी सेवा का इस्तेमाल कर आप अपने खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की ओर से जारी की गई है इस सेवा का लाभ आप सीईआईआर (CEIR) की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ अपने मोबाइल फोन और मोबाइल नंबर से जुड़ी सभी जानकारियों को वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म के फॉर्मेट में भरना है। यदि आपका फोन खो गया है तो आपको स्थानीय पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए और आईएमईआई (IMIA) नंबर के जरिए अपने फोन को ब्लॉक करना चाहिए।
कैसे ब्लॉक कर पाएंगे अपना मोबाइल फोन?
#सबसे पहले आपको 👉 https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp वेबसाइट पर जाना होगा।
#यहां आपको चोरी हुए या खो गए मोबाइल को ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
# इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको कई सारी जानकारी भरनी होगी।
# यहां आपको मोबाइल फोन में लगे दोनों फोन नंबर, फोन की दोनों ईएमआई, डिवाइस ब्रॉन्ड, डिवाइस मॉडल, इवॉइस की फोटो अपलोड करनी होगी।
# इसके बाद आपको उस स्थान के बारे में बताना होगा, जहां आपका फोन खोया है। फोन खोने की तारीख, राज्य, जिला, पुलिस स्टेशन, पुलिस कंप्लेन नंबर, पुलिस कंप्लेन की फोटो आदि भरनी होगी।
# इसके अतिरिक्त आपको मोबाइल ओनर का नाम, आईडी, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरनी होगी। ओटीपी के लिए आपको एक अलग नंबर देना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
ऐसे कर सकते हैं अनब्लॉक
इसके साथ ही आप मोबाइल मिलने पर उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको रिक्वेस्ट आईडी और ब्लॉक करने के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर की जानकारी भरनी होगी। ओटीपी आने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। इससे आपके फोन को अनब्लॉक करने की रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी। बता दें कि ये सेवा फिलहाल महाराष्ट्र में ही शुरू हुई है।
(Rochak post)
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद