नई दिल्ली, 19 अप्रैल: देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बताया की, पिछले 24 घण्टे में 186 ऐसे कोरोना मरीज आये हैं जिनमें कोई लक्षण ही नहीं था। उनको पता ही नहीं था कि कोरोना से संक्रमित हैं। अर्थात इन 186 कोरोना मरीजों को न खांसी आई, न जुखाम हुआ, न बुखार हुआ न अन्य कोई लक्षण दिखा। सामान्य जीवन जी रहे थे लेकिन जब टेस्ट हुआ तो कोरोना पॉजिटिव निकले।
कल हमारे पास 736 टेस्ट की रिपोर्ट आई, उनमें से 186 कोरोना के मरीज़ निकले। इन 186 मरीज़ों में से किसी को कोरोना के लक्षण नहीं थे :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #coronavirus
17 people are talking about this
सीएम केजरीवाल ने कहा कीयह और भी खतरनाक बात है की बिना किसी लक्षण के ही कोरोना वायरस हो जा रहा है।
केजरीवाल ने कहा, अभी दिल्ली में लॉकडाउन बहुत जरूरी है। शहर में हॉटस्पॉट्स में कोई ढील नहीं दी जा सकती। 27 अप्रैल को हम फिर समीक्षा करेंगे। उसके बाद ही कोई निर्णय होगा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद