इको फ्रेंडली पटाखों और फुलझड़ियों से रोशन होगी दीपावली, प्रदूषण से मिलेगी निजात
खास बातें
- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ये पटाखे उपलब्ध कराने का एलान किया
- क्यूआर कोड और ग्रीन लोगो से लैस किए जाएंगे ये इको फ्रेंडली पटाखे
- नए पटाखों का उत्पादन शुरू, बेरियम नाइट्रेट का इस्तेमाल नहीं होगा
- अनार, फुलझड़ी, हंटर, सुतली बम आदि का इको फ्रेंडली वर्जन मिलेगा
राष्ट्रीय पर्यावरण तकनीकी संस्थान (नीरी), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने चार प्रयोगशालाओं के साथ मिलकर परंपरागत पटाखों अनार, फुलझड़ी, हंटर, सुतली बम और चकरी राकेट का इको फ्रेंडली वर्जन और नए पटाखों की शृंखला जारी की है।
इन पटाखों को क्यूआर कोड और ग्रीन लोगो से लैस करके जारी किया गया है। कोड को स्कैन करते ही पटाखे की सभी विशेषताएं सामने आएंगी। उन्होंने कहा नए पटाखों का उत्पादन और उपलब्धता शुरू हो गई है। परंपरागत पटाखों की स्वीकृति के लिए 22 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट की तारीख का इंतजार है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में प्रदूषण के लिहाज से यह एक सार्थक कोशिश है। इन पटाखों की खासियत यह है कि इनमें परंपरागत पटाखों को बनाने में इस्तेमाल होने वाला बेरियम नाइट्रेट नहीं है।
पटाखों के प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त हर साल दिल्ली एनसीआर समेत कई बड़े शहर दशहरा से दीपावली तक पटाखों, पराली जलाने समेत अन्य वजहों से स्मॉग से जूझते हैं। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली से पहले पटाखों पर रोक लगा दी थी। पटाखों के जलाने का समय भी केवल दो घंटे ही रखा था। इसके अलावा पटाखों के उत्पादन को भी प्रतिबंधित किया गया था। कोर्ट ने केवल इको फ्रेंडली पटाखों को ही अनुमति दी थी।
इको फ्रेंडली पटाखों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर अथवा ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए ईमेल आईडी [emailprotected] या हेल्प लाइन नंबर +918617770964 और +919049598046 पर संपर्क कर सकते हैं।
इको फ्रेंडली पटाखों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर अथवा ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए ईमेल आईडी [emailprotected] या हेल्प लाइन नंबर +918617770964 और +919049598046 पर संपर्क कर सकते हैं।
(न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली)
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद