नहीं रहे महान फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी, भारत को दिलाया था 1962 एशियाई खेलों का गोल्ड

नई दिल्ली। भारत के महान पूर्व फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उन्होंने यहां एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी और बेटा सुदिप्तो हैं।


महज आठ साल की उम्र में मोहन बागान की जूनियर टीम में शामिल हो चुके गोस्वामी का जन्म बंगाल के किशोरगंज (मौजूदा बांग्लादेश) में हुआ था। गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे। गोस्वामी ने भारत के लिए बतौर फुटबॉलर 1956 से 1964 तक 50 मैच खेले। उसी टीम में पीके बनर्जी और तुलसीदास बालाराम भी थे। इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय फुटबॉल इतिहास की प्रेरणा शक्ति कहा जाता है। चुन्नी गोस्वामी बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं। 1962 और 1973 के बीच उन्होंने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया। बंगाल उनकी कप्तानी में ही 1971-72 सीजन में फाइनल में पहुंची थी हालांकि यहां उन्हें अजीत वाडेकर की कप्तानी वाली बॉम्बे टीम से हार का सामना करना पड़ा था।


परिवार के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में करीब पांच बजे उनका निधन हो गया।’ वह मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form