रायपुर। देशभर के साथ कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ के भी जिलों को
रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। राजधानी रायपुर को रेड जोन में
रखा गया है। वही कोरबा जिले को ऑरेंज में रखा गया है। वहीं अन्य 26 जिलों
को ग्रीन जोन में बांटा गया है।
हमारे कोरोना योद्धाओं के प्रयासों से और गोवा के लोगों के समर्थन से भारत सरकार ने हमारे राज्य को अब ग्रीन ज़ोन में रखा है: गोवा के मुख्यमंत्री डॉ.प्रमोद सावंत। #COVID19 pic.twitter.com/ByH9OmPyKR— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2020
कोरोना वायसर के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने देश के जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज में बांटने का काम किया गया है। जिसके अनुसार देश में कुल 130 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। वहीं 284 जिले ऑरेंज में तो 319 जिले ग्रीन जोन में है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की गई है। इसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है और किस तरह सख्ती बरती जाएगी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद