छत्तीसगढ़ में दो और मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, अब तीन मरीज बचे

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राहत की एक और खबर आई है। दो और मरीजों ठीक हो गए हैं। दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं अब, छत्तीसगढ़ में एक नर्सिंग अधिकारी सहित तीन सक्रिय COVID-19 मरीज हैं। सभी स्थिर हालत में हैं। दोनों मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर की है।


कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के साथ-साथ अब छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शुमार हो रहा है, जो कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। तीन और मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बन जाएगा।
बताते चले कि प्रदेश में कुल 37 कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से आज दो और मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अब कुल रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। तीन मरीज ही बचे हैं। सभी मरीजों का उपचार एम्स में चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form