बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में फिर मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 हुई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, नया पॉजिटिव मरीज अंबिकापुर संभाग के सूरजपुर का रहने वाला है। इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है। वहीं अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 हो चुकी है।


इनमें से 34 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन ने पॉजिटिव मरीज होने की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीज मजदूरी करने का काम करता था, फिलहाल मरीज की ट्रेवेल हिस्ट्री निकाली जा रही है, रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में इसकी पुष्टि हुई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इस पर फैसला ले रहा है कि इस मरीज की स्थानीय स्तर पर रखकर इलाज किया जाएगा या रायपुर एम्स में शिफ्ट किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form