धमतरी में मिला कोरोना के एक और मरीज, एम्स लाने की तैयारी

रायपुर। धमतरी के जालमपुर वार्ड का एक 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। उसे एम्स रायपुर भेजा जा रहा है। यह मरीज रैपिड टेस्ट में कोराना संक्रमित पाया गया है। धमतरी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कोरोना प्रभावित व्यक्ति की सब्जी की बाड़ी है। उसका सब्जी मंडी से सीधा सम्पर्क रहा है। पिछले कई दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। जालमपुर के आसपास के करीब डेढ़ सौ मकानों को निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम वहां डटी हुई है। बता दें कि जालमपुर वार्ड को जिला प्रशासन न सील कर दिया है। कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी स्क्रीनिंग के दौरान शहर के जालमपुर वार्ड में करीब 45 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसकी पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रहा था।

उसके आस-पास के करीब डेढ़ सौ मकानों को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ वार्ड में पहुंचे हुए हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी के तुर्रे ने बताया कि जालमपुर वार्ड का 45 वर्षीय व्यक्ति अन्य राज्य से धमतरी लौटा था। उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था। उसकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी और बुखार भी आ रहा था। आज रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form