धमतरी में नहीं है कोई कोरोना पॉजिटिव, कलेक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा- जिला प्रशासन का मॉकड्रिल था

धमतरी :- जिला मुख्यालय को लेकर वायरल हुई खबर जिसमें कि यह बताया जा रहा था कि एक कोविड संक्रमण मिला है। दरअसल वह जिला प्रशासन का मॉकड्रिल था। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वह जिला प्रशासन का मॉकड्रिल था। इस मॉकड्रिल के पीछे जिला प्रशासन का कहना है कि वह जान सकें कि यदि वाकई में ऐसी कोई स्थिति बनती है तो स्वास्थ्य अमले से लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां कितनी पूरी हैं।

कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि हम ये स्पष्ट कर दें कोई कोविड संक्रामक धमतरी में नहीं है। जिला प्रशासन मॉकड्रील कर रहा था, हम सुनिश्चित होना चाहते थे कि यदि कोई कोविड का केस आता है तो हम पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है, हमने अपनी तैयारियों जिसे कि मॉकड्रील में इस्तेमाल किया गया है। इस अवसर पर एसपी तथा सीईओ ने भी कहा कि आने वाले समय में किसी आपात स्थिति में चुनौतियों का सामना करने में हम कितन सक्षम हैं, इसके मद्देनजर यह कार्रवाई गोपनीय ढंग से की गई।
TCP24 यशंवत गिरी गोस्वामी 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form