सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत… बाप, बेटे और भतीजे की मौत

कोरबा :- नेशनल हाइवे के चोटिया मार्ग में एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक में सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गयी है वही ट्रेलर चालक वहां छोड़ कर मौके से फरार हो गया है।
घटना कोरबा पुलिस चौकी के चोटिया के करीब की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक किरपाल राम अपने बेटे और छतराम और अपने भतीजे उदय राम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर दशगात्र के कार्यक्रम में गया हुआ था। कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के दौरान जैसे ही बाइक सवार ने दांयी तरफ की रोड को क्रास को बांयी तरफ की सड़क पर जाने के लिए मुड़ा सामने से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया।
हादसे के बाद मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया, वहीं ट्रेलर चालक वहां से फरार हो गया, हालांकि करीब 500 मीटर दूर जाकर ड्राइवर ने ट्रक को वहां खड़ा किया और मौके से फरार हो गया। पुलिस तीनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर कटघोरा ले आयी है। जानकारी के मुताबिक युवक मड़ई गांव का रहने वाला था।

Rajendra Tiwari Nayabharat

Post a Comment

0 Comments

Contact Form