थाना जामुल परिसर स्थित मंदिर मे अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर एक जोड़े का विवाह हुआ सम्पन्न



भिलाई नगर:-- लाकॅडाऊन के बीच पूर्व से तय विवाह का आयोजन पुलिस की उपस्थिति मे अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जामुल थाना परिसर मंदिर मे संध्या के समय सम्पन्न हुआ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए भेट स्वरूप 5100 : 00 रूपये दिये वही छावनी के सीएसपी विश्वाश चन्द्राकर व जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी व थाना स्टाप ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए  दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान करते हुए थाना जामुल के वाहन से वर वधु को उनके निवास पर
पहुंचा सराहनीय नेक कार्य किया है|


जानकारी के अनुसार फौजी नगर हाऊसिंग बोर्ड निवासी वर दिनेश पाठक पिता जयनाथ पाठक 24 साल का विवाह सेक्टर 05 निवासी वधु पूनम जायसवाल पिता रूपनारायण जायसवाल 24 साल का विवाह  को तय हुआ था वर वधु दोनो पक्षों ने निमंत्रण पत्र व शादी की सम्पूर्ण तैयारी कर ली थी कोरोना की वजह से लाकॅडाऊन के कारण विवाह तिथि आगे बढता चला गया |


आज वर दिनेश पाठक ने अपनी शादी के संबंध मे जामुल पुलिस को बताया संध्या के समय वर वधु के माता-पिता की उपस्थिति मे सोशल डिस्टेश का पालन करते हुए मास्क व सैनिटिईजर लगाकर जामुल पुलिस के सहयोग से मंदिर के पुजारी ने विवाह सम्पन्न कराया इस विवाह की सोशल मीडिया मे जमकर प्रशंसा करते हुए पुलिस के इस मानवीय पहलु की पूरे दुर्ग जिले मे जमकर प्रशंसा करते इस सराहनीय नेक कार्य के लिए लोग दुर्ग पुलिस परिवार को बधाई दे रहे है।

अमन ताम्रकार संवाददाता
समाचार एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें
+91-7828286130, +91-7354646159

Post a Comment

0 Comments

Contact Form