WHO Situation Report - 98 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 28,78,196 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 1,98,668 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी जाने भारत और छत्तीसगढ़ के बारे में

रायपुर:-  भारत में वर्तमान  (28 अप्रैल 2020 शाम 5 : 00 बजे तक ) में कोरोना वायरस के संक्रमण से 32 राज्य प्रभावित हैं , जिनमें कुल 29974 करणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 937 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । वही छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 15737 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है , अभी तक के 14953 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 746 की जांच जारी है ।
आज जिला सुरजपुर में 1 व्यक्ति पॉजिटीव पाया गया एवं आज एम्स रायपुर में 2 मरीज को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया । वर्तमान में एम्स , रायपुर में कुल 4 मरीज उपचाररत हैं । वर्तमान में 24,165 यात्री / व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं । राज्य में कुल 139 क्वारेंटीन सेंटर है . जिनकी क्षमता 2,438 है और वर्तमान में 356 लोग क्वारेंटीन में रखे गये है । कोविड19 ईलाज हेतु चिन्हांकित हास्पिटल की सूची - • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ( 500 बिस्तर ) चिकित्सा महाविद्यालय से संबंद्ध चिकित्सालय, रायपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, अंबिकापुर एवं रायगढ़ जिला चिकित्सालय, बिलासपुर सिविल अस्पताल, माना (100 बिस्तर)

Post a Comment

0 Comments

Contact Form